जैसलमेर : महाराष्ट्र की स्कूल किताब में बड़ी ऐतिहासिक गलती हो गई है. जिसमें जैसलमेर को मराठा साम्राज्य का हिस्सा बताया गया है. जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया है. कक्षा-8 की महाराष्ट्र की सामाजिक विज्ञान की किताब में एक गंभीर गलती सामने आई है.
इस नक्शे को लेकर जैसलमेर में भारी नाराजगी है. इतिहासकारों का कहना कि यह दावा पूरी तरह गलत और तथ्यहीन है. जैसलमेर रियासत पर मराठाओं का कभी कोई अधिकार या नियंत्रण नहीं रहा है. न आक्रमण, न कर, न प्रभुत्व–ऐसा कोई ऐतिहासिक रिकॉर्ड नहीं मिलता है. इसे लेकर लोगों में गुस्सा है. सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है.
जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह ने भी इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसा चित्रण हमारे इतिहास और अस्मिता का अपमान' है. कई जानकारों ने इसे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बताया है. NCERT और महाराष्ट्र बोर्ड से तत्काल संशोधन की मांग उठी है.
लोग कह रहे हैं कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. जैसलमेर के लोगों का मानना है कि यह सिर्फ किताब की गलती नहीं, हमारी पहचान से जुड़ा सवाल है. पूरे जिले में विषय को लेकर चर्चा तेज हो गई है. अब मांग-इस गलती को तुरंत सुधारा जाए और जिम्मेदारों से जवाब मांगा जाए.