बालोतरा के टापरा में सामूहिक आत्महत्या, तीन बच्चों के साथ विवाहिता के शव मिले टांके में

बालोतरा के टापरा में सामूहिक आत्महत्या, तीन बच्चों के साथ विवाहिता के शव मिले टांके में

बालोतरा: बालोतरा के टापरा में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. तीन बच्चों के साथ विवाहिता के शव टांके में मिले. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. 

सूचना पर जसोल थाना पुलिस मौके पहुंची. टांके से चारों के शवों को बाहर निकलवाया. पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

बालोतरा के टापरा में सामूहिक आत्महत्या:
-तीन बच्चों के साथ विवाहिता के शव मिले टांके में
-पारिवारिक कलह बताया जा रहा कारण
-सूचना पर जसोल थाना पुलिस पहुंची मौके
-टांके से चारों के शवों को निकलवाया बाहर
-पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद होगी आगे की कार्रवाई