विदेशी सोना तस्करी के मामले में मास्टर माइंड गिरफ्तार, अदालत ने 28 जून तक भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

विदेशी सोना तस्करी के मामले में मास्टर माइंड गिरफ्तार, अदालत ने 28 जून तक भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

जयपुरः विदेशी सोना तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. तस्करी का मास्टर माइंड गिरफ्तार हो गया है. मनफूल थालोड़ उर्फ फूल जी पुत्र बेगाराम निवासी फतेहपुर शेखावाटी को गिरफ्तार किया गया है. राजस्व आसूचना निदेशालय-DRI ने गिरफ्तार किया है. 

DRI ने मनफूल थालोड़ पर 22 किलो विदेशी सोने की तस्करी का आरोप लगाया है. करीब 12 करोड़ रुपए मूल्य के विदेशी सोना तस्करी में लिप्तता का आरोप लगाया है. कल रात करीब 10:30 बजे DRI ने गिरफ्तार किया था. DRI के आसूचना अधिकारी संदीप कुमार ओला ने अदालत में पेश किया. मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर मेट्रो-2 में आज पेश किया गया. DRI के विशिष्ट लोक अभियोजक आर एन यादव ने अदालत में पैरवी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने आरोपी को 28 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. 

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी विदेशी सोने की खरीद के लिए वित्तीय मदद और इसमें लिप्त लोगों के साथ भागीदार के रूप में भी काम कर चुका है. आरोपी विदेशी सोना तस्करी सिंडिकेट का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.