जयपुर में "मावठ" की दस्तक, राजस्थान में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और तेज हवाओं से बढ़ी ठिठुरन 

जयपुर में "मावठ" की दस्तक, राजस्थान में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और तेज हवाओं से बढ़ी ठिठुरन 

जयपुर: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ. बारिश और तेज हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. राजधानी जयपुर में "मावठ" की दस्तक शुरू हुई. कड़ाके की सर्दी की बीच बारिश शुरू हुई. मानसरोवर,गोपालपुरा बाईपास पर रिमझिम बारिश शुरू हुई. इससे पहले मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था. आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई.  तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी जताई की संभावना जताई. वहीं चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन के साथ हल्की और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई. कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने की भी संभावना जताई. 

डीडवाना क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज:
डीडवाना  क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज बदल गया. डीडवाना और आसपास के गांवों में 3 बजे से बरसात शुरू हुई. आसमान में आकाशीय बिजली की गरज और गड़गड़ाहट जारी है. बरसात के साथ हवाओं का दौर भी शुरू हुआ. किसानों की कुछ फसलों को बरसात से फायदा होगा तो कुछ को नुकसान की आशंका है. साथ ही बरसात और हवाओं के कारण एक बार जाती हुई सर्दी फिर लौटी.

अजमेर के भिनाय में मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे: 
अजमेर के भिनाय उपखंड क्षेत्र में अलसुबह हुई मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे. सुबह करीब 5 बजे से तेज गड़गड़ाहट के साथ मावठ का दौर शुरू हुआ. इस बारिश से चना,सरसों,जौ और गेहूं की फसलों को बड़ा फायदा मिलेगा. खेतों में नमी बढ़ी, मौसम हुआ अनुकूल,सिंचाई खर्च में भी राहत मिली. किसानों ने मावठ को रबी फसलों के लिए वरदान बताया. नागोला, देवलिया कला, चापानेरी,कनेई खुर्द,गुढ़ा खुर्द व अन्य जगह मावठ की बारिश हुई.