दो कैदियों की जेल में हुई मुलाकात, सलाखों के पीछे शुरू हुआ प्यार, पैरोल पर आये बाहर दोनों ने की शादी 

दो कैदियों की जेल में हुई मुलाकात, सलाखों के पीछे शुरू हुआ प्यार, पैरोल पर आये बाहर दोनों ने की शादी 

अलवर: राजस्थान के सबसे चर्चित हत्याकांडों में से एक दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की मुख्य आरोपी प्रिया सेठ और अलवर में चर्चित 5 की हत्याकांड के आरोपी हनुमान उर्फ जैकी फिर से सुर्खियों में है. जी हां दोनों कैदियों की जेल में मुलाकात हुई, फिर दोनों में प्यार हो गया. शादी के लिए पैरोल मिली और दोनों विवाह के बंधन में बंध गए. 

आपको बता दें कि प्रिया उर्फ नेहा सेठ और हनुमान ने शादी कर ली. इसके लिए प्रिया सेठ ओर हनुमान को 15 दिन की पैरोल मिली है. डेटिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल बुनकर दिल्ली के दुष्यंत शर्मा नाम के युवक की हत्या करने वाली प्रिया सेठ अभी आजीवन कारावास की सजा काट रही है. अलवर के शिवाजी पार्क स्थित संतोष के प्रेमी हनुमान चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर संतोष के पति और 4 बच्चों की बेरहमी से हत्या की थी.

हनुमान भी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. इस दौरान प्रिया और हनुमान की मुलाकात हुई और मुलाकात प्यार में बदली. दोनों ने साथ जीने मरने का फैसला लिया. 23 जनवरी को दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. शादी के लिए न्यायालय से दोनों को 15 दिन की पैरोल मिली है.