हिंगोनिया गौशाला में गायों की स्थिति पर महापौर डॉ.सौम्या ने जताई नाराजगी, कहा-अगर गोमाता की सेवा नहीं कर सकते हो तो बताओ

जयपुर: प्रदेशभर में गर्मी का सितम जारी है. महापौर डॉ.सौम्या हिंगोनिया गौशाला पहुंची. महापौर ने हिंगोनिया गौशाला में गायों की स्थिति पर नाराजगी जताई. महापौर के पहुंचने के बाद गायों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. महापौर के दौरे के बाद हिंगोनिया गौ शाला प्रबंधन हरकत में आए. हिंगोनिया गौ शाला प्रबंधन को महापौर ने खरी खरी कही.  

महापौर डॉ.सौम्या हिंगोनिया गौशाला पहुंची. महापौर ने हिंगोनिया गौशाला में गायों की स्थिति पर नाराजगी जताई. महापौर ने संबंधित फर्म को दो टूक जवाब दिया.  महापौर ने कहा कि अगर गोमाता की सेवा नहीं कर सकते हो तो बताओ.

तेज गर्मी में तपती गायों को देखकर महापौर विचलित हुई. महापौर ने कहा कि आज ही सभी गायों के लिए ग्रीन शेड बनाए जाए. जरूरत पड़े तो मेरे निजी खर्चे पर ग्रीन शेड मंगाए ,लेकिन गायों को इस हालत में नहीं छोड़ें.