जयपुर : हीट वेव और गर्मी को लेकर चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी किया है.लू एवं गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचाव एवं उपचार की तैयारियां शुरू की गई. ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह ने केंद्र सरकार की रिपोर्ट पर VC बुलाई.
स्वास्थ्य भवन में राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य, अधीक्षक, सभी सीएमएचओ, पीएमओ, बीसीएमएचओ सहित संबंधित अधिकारी VC में शामिल रहे.
#Jaipur: हीट वेव और गर्मी को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) April 13, 2024
लू एवं गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचाव एवं उपचार की तैयारियां शुरू, ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह ने केंद्र सरकार की रिपोर्ट पर...@GajendraKhimsar @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/ajBBePFpH3
सभी अधिकारियों को जिलेवार एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए गए. हाई रिस्क ग्रुप वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हे जागरूक करने के भी निर्देश दिए.