मुंबईः वर्ली में MNS-शिवसेना (UBT) की विजय रैली आयोजित की जा रही है. जहां 20 साल बाद एक मंच पर उद्धव-राज ठाकरे दिख रहे है. उद्धव ठाकरे ने विजय रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भाषण पर सबकी नजर है. बीजेपी की पॉलिसी यूज एंड थ्रो हैं. मुंबई को अलग करने की साजिश हो रही है. मुंबई, महाराष्ट्र से अलग नहीं होगा. अगर न्याय नहीं मिला तो गुंडागर्दी करेंगे. भाषण से ज्यादा साथ दिखाना जरूरी.
राज ठाकरे ने कहा कि हमारा कोई दूसरा एजेंडा नहीं, एजेंडा सिर्फ मराठी है. फडणवीस ने हम दोनों को एक कर दिया. जो बाल ठाकरे नहीं कर पाए वो आज हुआ. महाराष्ट्र को तिरछी नजरों से कोई नहीं देखेगा. शाम तक हमारी बॉडी लैंग्वेज पर बात होगी. भाषण के आखिरी में सबसे बड़ी घोषणा करूंगा.
मोर्चा निकालकर यात्रा शुरू करते है. मोर्चे की चर्चा से ही सरकार बैकफुट पर आ गई. ऑडिटोरियम के अंदर और बाहर जगह नहीं बची है. ये महाराष्ट्र की जनता की ताकत है. बीजेपी को फैसला वापस लेना पड़ा. आप किसी पर हिंदी थोप नहीं सकते. किसी भी झगड़े से बड़ा महाराष्ट्र है.