मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, दिवाली-छठ पर चलाई जा रही 12 हजार स्पेशल ट्रेन

मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, दिवाली-छठ पर चलाई जा रही 12 हजार स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली : मोदी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली, छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है.

रेलवे प्रोजेक्ट 4 से 6 लेन किए जाएंगे. प्रोजेक्ट में 57 बड़े, 216 छोटे पुल शामिल है. भुसावल-वर्धा तीसरी, चौथी लेन को मंजूरी मिली है. भुसावल-वर्धा प्रोजेक्ट के लिए 9,197 करोड़ मंजूर मिली है. गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी लेन को मंजूरी मिली है. गोंदिया-डोंगरगढ़ रेल रूट 4 लाइन का होगा. 

गोंदिया-डोंगरगढ़ प्रोजेक्ट के लिए 223 करोड़ मंजूर किए गए हैं. वडोदरा-रतलाम तीसरी, चौथी लेन को मंजूरी मिली है. इटारसी-भोपाल-बीना चौथी लेन को मंजूरी मिली है. सभी प्रोजेक्ट 3 से 5 साल में पूरे होंगे. PM के कार्यकाल के 24 साल सफल रहे हैं.