'मानसून ब्रेक'... थमा बारिश का दौर, बादलों की आवाजाही के बीच राजधानी में खिली तेज धूप

'मानसून ब्रेक'... थमा बारिश का दौर, बादलों की आवाजाही के बीच राजधानी में खिली तेज धूप

जयपुरः 'मानसून पर ब्रेक' के साथ बारिश का दौर थम गया है. कई दिनों की बारिश के बाद कल पिंकसिटी में बारिश थमी है. बादलों की आवाजाही के बीच राजधानी में तेज धूप खिली है. वहीं बारिश थमने से दिन-रात के तापमान में उछाल आया है. दिन का तापमान 2.2 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 0.4 के उछाल के साथ 25.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.  

मौसम विभाग के अनुसार आज बादल छाए रहेंगे बारिश हो सकती है. आगामी 3-4 दिन ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट रहेगी. उत्तरी और उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने के संकेत है. आज भरतपुर और जयपुर संभाग के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कल भी भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की संभावना है.