संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज, दोपहर एक बजे लोकसभा में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज, दोपहर एक बजे लोकसभा में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज होगा. कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले आज संसद में आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. दोपहर एक बजे लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. इसके बाद दोपहर दो बजे राज्यसभा में पेश होगा. संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा. 

खास बात ये है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इतिहास रचने की दहलीज पर है. कल निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री लगातार 7वीं बार पेश बजट करेंगी. इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बार बजट पेश किया था. पिछले 6 दशक में लगातार 5 साल वित्त मंत्री रहने का भी रिकॉर्ड है. 

1958 से 1964 तक मोरारजी देसाई रहे लगातार 5 दशक तक वित्त मंत्री थे. पी.चिदंबरम, प्रणब मुखर्जी, अरुण जेटली जैसे अर्थशास्त्री भी लगातार इस पद पर नहीं रह पाए. संसद में पहला पेपरलैस बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है. आजादी के बाद से अब तक देश में 87 बार आम बजट पेश हो चुका है. इसमें 78 बार पूर्ण बजट और 9 बार अंतरिम बजट पेश हो चुका है.