राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, टीकाराम जूली बोले- नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देना ये गलत, विपक्षी विधायकों के ऊपर कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, टीकाराम जूली बोले- नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देना ये गलत, विपक्षी विधायकों के ऊपर कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही

जयपुरः 16वीं राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मुझे नहीं बोलने देते है तो कोई बात नहीं लेकिन नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देना ये गलत. आज मुझे बोलने नहीं दिया गया ये नेता प्रतिपक्ष का अपमान. विपक्षी विधायकों के ऊपर कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है. अगर कैमरे लगाए जा रहे तो उसे भी यूट्यूब पर लाइव दिखाएं. वैसे ही यूट्यूब पर सीधा प्रसारण हो रहा है. 

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी पक्ष और विपक्ष दोनों की है. सत्ता पक्ष पूरा प्रयास कर रहा गतिरोध ना हो. हमारे किसी विधायक ने कोई गलत कृत्य नहीं किया. स्पीकर पूरा प्रयास कर रहे सदन चले. हमारी विधानसभा सर्वश्रेष्ठ कही जाती है. 

प्रतिपक्ष नेता के बोलने का प्रश्न है. कभी कभार कुछ हो जाता है तब समाधान बातचीत से निकल सकता है. स्पीकर आप विक्रमादित्य के आसन पर विराजमान आप सभी का ख्याल रखते है. मेरा विपक्ष से अनुरोध है कि आइए हम सब मिलकर विधानसभा की परंपराओं को निभाएं. कोई कमी लगती है तो विधानसभा के पटल पर रखें. मुझे उम्मीद है कांग्रेस विधायक बिल पर चर्चा में भाग लेंगे.