मेरा नाम सुष्मिता सेन है, मैं 8 सालों से बेरोजगार हूं, अभिनेत्री ने काम के लिए जब OTT मालिकों को किया था फोन 

मेरा नाम सुष्मिता सेन है, मैं 8 सालों से बेरोजगार हूं, अभिनेत्री ने काम के लिए जब OTT मालिकों को किया था फोन 

इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाया है. शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने वाली सुष्मिता ने कई हिट मूवीज दीं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें काम के लिए संघर्ष करना पड़ा. करीब 8 साल तक उन्हें कोई काम नहीं मिला. हाल ही में सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंनेनेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों को फोन करके काम मांगा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि "मेरा नाम सुष्मिता सेन है. मैं एक्टर हूं, हुआ करती थी वैसे. और मैं वापस आकर काम करना चाहती हूं. मुझे मदद की जरूरत होगी क्योंकि मैंने 8 साल काम नहीं किया और ये बहुत लंबा वक्त है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने यह भी बताया कि इस लंबे गैप के दौरान किसी ने उन्हें अप्रोच नहीं किया. उन्हें खुद लोगों को फोन कर बताना पड़ा कि वे दोबारा काम करने को लेकर कितनी उत्सुक हैं. उनकी ईमानदारी और आत्मविश्वास ने OTT प्लेटफॉर्म्स का ध्यान खींचा और तीनों ने उनसे मुलाकात भी की.

आपको बता दें कि वर्ष 2020 में सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज़ ‘आर्या’ से डिजिटल डेब्यू कर दमदार वापसी की. इससे पहले उनकी आखिरी मूवी 2015 में आई बांग्ला मूवी ‘निर्बाक’ थी, जिसके बाद उन्होंने अभिनय से ब्रेक ले लिया था. सुष्मिता सेन की यह कहानी दर्शाती है कि चाहे कोई कलाकार कितना भी सफल क्यों न हो, कभी-कभी संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ता है, लेकिन सच्ची लगन, आत्मविश्वास और अपनी प्रतिभा पर भरोसा हो तो वापसी भी मुमकिन है. सुष्मिता सेन ने यह साबित कर दिया कि काम मांगने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए, खासकर जब इरादे मजबूत हों.