जयपुर: आमेर के पीछे सागर के ऊपर बने वॉच टावर से हादसा हो गया. ट्रैकिंग करने आए युवकों में से एक नीचे गिर गया. देर रात ये घटना हुई. घायल युवक को सुबह एंबुलेंस से सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया. घायल युवक को सिर पर गंभीर चोट आई है. जिसके बाद युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रुप के अन्य सदस्य रातभर कुंतलगढ़ माता मंदिर के पास रुके रहे.
पूरा क्षेत्र नाहरगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का हिस्सा है. पूरे क्षेत्र में 18–20 लेपर्ड्स, जंगली सूअर, नीलगाय, जरक, रेप्टाइल्स और मगरमच्छ मौजूद है. जहां रात में ट्रैकिंग पूर्णतः प्रतिबंधित है. जबकि स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत दी है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. घटना से वन्यजीव क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है.