नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत पर भारत में आज राष्ट्रीय शोक है. भारत में आज एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है. उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का भी निधन हुआ. अजरबैजान से लौटते समय रईसी का हेलिकॉप्टर लापता हो गया था. इस हादसे में हेलिकॉप्टर सवार राष्ट्रपति समेत सभी 9 लोगों की जान चली गई.
जिसके बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर को ईरान का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है. अमेरिका-इजराइल से तनाव के बीच वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने ऐलान किया है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन
— First India News (@1stIndiaNews) May 21, 2024
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का भी हुआ निधन, अजरबैजान से लौटते समय हेलिकॉप्टर हो गया था लापता, हादसे में हेलिकॉप्टर सवार राष्ट्रपति समेत सभी 9 लोगों की गई जान...#Iran #HelicopterCrash… pic.twitter.com/CHF2G9IB4N