जयपुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से हमने सबकुछ छीन लिया है. अम्बेडकर, गांधी, पटेल सब हमारे पास है. अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जीत का दावा किया है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि प्रदेश में राष्ट्रगीत - राष्ट्रगान पर सियासी पारा गर्म हो गया है. शिक्षक और कर्मचारियों के साथ कांग्रेस भी इस फैसले को लेकर हमलावर है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष की और से उठाये गए सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया मदन राठौड़ ने बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से किसे आपत्ति हो सकती है ? देश के हर नागरिक को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से प्रेम है. जहां तक कांग्रेस की बात तो अब वो हे कहां ?
महापुरुष को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती देश के लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर है. इस अवसर पर भाजपा द्वारा “सरदार @150 यूनिटी अभियान” के माध्यम से एक व्यापक जन-जागरण अभियान शुरू किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास अब न तो कोई विचारधारा बची है और न ही कोई नेतृत्व. भाजपा ने कांग्रेस से सब कुछ छीन लिया है. महात्मा गांधी, सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर जैसी विभूतियों के विचार आज भाजपा आगे बढ़ा रही है. कांग्रेस के पास आज केवल एक नाम है राहुल गांधी, जबकि मूल गांधी और उनके विचार आज भाजपा के पास हैं.
जिसका उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण और अखंडता के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है. इस अभियान का शुभारंभ 31 अक्टूबर को जयपुर से “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के साथ किया जाएगा, इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक भाग लेंगे. इसके पश्चात प्रत्येक जिला और विधानसभा क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी आयोजित की जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ न अंता विधानसभा उप चुनाव में जीत का दावा किया.