पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा पत्र जारी किया है. NDA ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं. 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा.
1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार का वादा किया है. सीएम रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दो लाख की मदद दी जाएगी. गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. गरीबों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी.
गरीबों को 50 लाख पक्के मकान देंगे. बिहार में 7 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे. OBC वर्ग के कारोबारियों को मदद दी जाएगी. केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया गया है. किसानों को हर साल तीन हजार की मदद दी जाएगी.
कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना लाएंगे. कृषि उद्योग में 1 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा. पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलोंकी एमएसपी पर खरीद की जाएगी. मत्स्य-दुग्ध मिशन' योजना से प्रत्येक मत्स्य पालक को कुल 9,000 रुपये का लाभ दिया जाएगा.
बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान प्रस्तुत किया जाएगा. 7 एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा. अमृत भारत एक्सप्रेस एवं नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा. आधुनिक शहरी विकास एवं कनेक्टिविटी की जाएगी.