मुूंबई: नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट की कमान मिली है. सर्वसम्मति से नोएल टाटा चेयरमैन चुने गए नए. आज मुंबई में टाटा ट्रस्ट की हुई महत्वपूर्ण बैठक में फैसला हुआ. फर्स्ट इंडिया ने कल ही संकेत दे दिए थे.
नोएल टाटा के ट्रस्ट के चेयरमैन बनने के संकेत दिए थे. नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं, जो पिछले 40 सालों से टाटा ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं. फिलहाल वे अलग-अलग टाटा ग्रुप की कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं.
नोएल टाटा को मिली टाटा ट्रस्ट की कमान
— First India News (@1stIndiaNews) October 11, 2024
आज मुंबई में टाटा ट्रस्ट की हुई महत्वपूर्ण बैठक में हुआ फैसला, फर्स्ट इंडिया ने कल ही दे दिए थे संकेत, नोएल टाटा के ट्रस्ट के चेयरमैन बनने...#FirstIndiaNews #BreakingNews #TataGroup #RatanTata #NoelTata #ChairmanOfTataGroup pic.twitter.com/M1T02ifQe1
साथ ही वे टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन हैं. साथ ही टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चेयरमैन हैं. उनके कार्यकाल में ट्रेंट की सफलता की शानदार सीढ़ी चढ़ी है.