चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी, ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू चुनाव आयुक्त नियुक्त

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है. आयुक्तों के खाली पड़े दोनों पदों पर वरिष्ठ ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधु को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीएम की अगुवाई वाली चयन समिति ने गुरुवार को इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है.

आयोग में दोनों ही पद हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफा देने और अनूप चंद पांडेय के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के चलते खाली हो गए थे. माना जा रहा है कि दोनों ही नए चुनाव आयुक्त शुक्रवार को अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे.. सरकार ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

मुख्य चुनाव आयुक्त व चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से जुड़ा नया कानून बनने के बाद कमेटी ने कोई पहली नियुक्ति दी है. कोर्ट ने तात्कालिक व्यवस्था के तहत इसके लिए एक चयन समिति गठित की थी. जिसमें पीएम के साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता और देश के मुख्य न्यायाधीश को रखा था.