NSUl प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ की रिहाई मांग को लेकर जनआक्रोश महारैली, पुलिस और आंदोलन कर रहे नेताओं में झड़प

जयपुरः NSUl प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ और अन्य साथियों की रिहाई की मांग को लेकर जयपुर में जनआक्रोश महारैली की जा रही है. महारैली जयपुर के 200 फीट बाइपास, हीरापुरा से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, जयपुर की ओर प्रस्थान कर रही है. हजारों कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा साथी लोकतंत्र की बहाली और छात्र अधिकारों की आवाज बुलंद करने के लिए रैली में शामिल है. 

ऐसे में पुलिस ने रैली को बीच रास्ते में रोक दिया है. पुलिस और आंदोलन कर रहे नेताओं में झड़प हो गई. पुलिस ने आंदोलन कर रहे छात्रों और नेताओं को डिटेन किया है. पुलिस बसों में बिठा कर नजदीकी थाने लेकर जा रही है. रैली में पूर्व विधायक जीआर खटाना और डीसी बैरवा भी मौजूद है. रैली में NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित यादव, हिताश मीणा,रामसिंह सामोता और यूथ कांग्रेस सचिव चन्द्रकला नागौर भी मौजूद है.