धनतेरस पर नगर आराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, सोनार दुर्ग में स्थित है लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर

धनतेरस पर नगर आराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, सोनार दुर्ग में स्थित है लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर

जैसलमेर: जैसलमेर में सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में मंगलवार सुबह मंगला आरती और पूजा अर्चना के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज हुआ. दीपावली पर्व के शुरूवाती दिन धनतेरस पर आज स्वर्णनगरी जैसलमेर में दिन भर रौनक रहेगी. धनतेरस का अर्थ ही धन से है. ऐसे में आज दिन-भर  बाजार में धन बरसेगा. प्रकाश पर्व की मंगलवार से शुरूआत हुई. 

आज सुबह से दुर्ग स्थित नगर आराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ रहा है. सुबह मंदिर के कपाट खुलने के साथ की मंगला आरती हुई. सुबह से मंदिर में कतारे लगनी शुरू हो गई मदिर में भक्तों की आस्था उमड़ पड़ी. आज दिन भर मंदिर परिसर में भक्तों का तांता रहेगा. आज धर्म और श्रद्धा के इन्ही रंगों से रूबरू होने के लिए इसी श्रद्धा में जैसलमेर के सोनार दुर्ग से 800 साल से लक्ष्मीनाथ जी मंदिर है जिसकी लोगो में गहरी आस्था है.

धनतरेस के अवसर पर आज बच्चे, महिलाएं और वृद्धजनों के लक्ष्मीनाथ मन्दिर में उमड़ा आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा. भक्तगण सुख समृद्धि की कर कामना रहे है. जैसलमेर में सनातन धर्म का प्राचीन मंदिर दुर्ग पर स्थित आदि नारायण का है, जो टीकमराय के मंदिर के नाम से विख्यात है, यहां विष्णु की अष्ठ धातु की प्रतिमा स्थापित है. महारावल ने एक नया मंदिर किले पर बनवा कर उस चमत्कारिक मूर्ति को यहां एक विशाल मंदिर स्थापित किया गया और इसमें विष्णु की प्रतिमा, लक्ष्मीनाथ के रुप में स्थापित की गई. आज सभी धनतरेस पर भगवान लक्ष्मीनाथ जी से धन की कामना और व्यापार में वृद्धि की कामना करते है.