जयपुरः दुनिया के टॉप 100 यूनिवर्सिटी में भारत का सिर्फ एक कॉलेज है. टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग बाय सब्जेक्ट-2026 में खुलासा हुआ है. चीन और सिंगापुर के यूनिवर्सिटी भी लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे है. वहीं अमेरिका और ब्रिटेन के शिक्षण संस्थानों का दुनियाभर में दबदबा कायम रहा.
कंप्यूटर साइंस जैसे विषय में टॉप 100 में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू है. कंप्यूटर साइंस की फील्ड में IISC के बाद 251-300 रैंक में एमिटी यूनिवर्सिटी, 301-400 रैंक के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया को जगह मिली है. हायर एजुकेशन में अलग-अलग सब्जेक्ट में हर साल लिस्ट में जारी करता है.
चीन ने सभी विषयों में टॉप 10 में कुल 7 संस्थानों ने स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट के अनुसार रिसर्च से जुड़े मामलों में भारत अभी चीन, सिंगापुर, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई देशों से पीछे है. हालांकि रिसर्च आउटपुट और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में फील्ड में विकास किया है. लेकिन अभी तक लगातार टॉप-50 या टॉप 20 में अपनी जगह नहीं बना पाया है.