जयपुरः प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को रोशनी का इंतजार बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे में बिजली कनेक्शन के आदेश कागजों में दफन हो गए है. दरअसल,राजस्थान डिस्कॉम चेयरमैन भानु प्रकाश एटूरू ने निर्देश दिए थे. सर्विस लाइन के कनेक्शन 24 घंटे में करने के फरवरी में निर्देश दिए थे.
लेकिन राजधानी जयपुर में ही ये महत्वपूर्ण आदेश दफ्तर दाखिल हो गए. किसी जगह केबल की दिक्कत तो कहीं मीटर की शॉर्टेज बताई जा रही है. ऐसे में कनेक्शन के लिए उपभोक्ता दफ्तरों में इधर से उधर चक्कर काट रहे है. बिजली कनेक्शन के लिए ग्रामीण इलाकों में तो हालात और भी दयनीय नजर आ रही है.
दो से तीन माह तक इंतजार के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे है.
जबकि फील्ड में अभियंता का तर्क ये कि मैटेरियल ही नहीं तो कैसे दे कनेक्शन ? जयपुर ग्रामीण के अभियंता कार्यालयों में पोल की जबरदस्त किल्लत है. ऐसे में सवाल ये कि क्या सिर्फ वाहवाही के लिए निकले थे कनेक्शन के आदेश ? या फिर आदेश निकालने से पहले अभियंताओं से वास्तविक रिपोर्ट नहीं ली गई.