दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में आतंकी उमर एक और CCTV आया सामने, कार के अंदर पीछे की तरफ दिखाई दे रहा है बैग 

नई दिल्ली: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में आतंकी उमर एक और CCTV सामने आया. दिल्ली में एंट्री करते हुए आतंकी उमर का नया CCTV वीडियो सामने आया है. टोल पर बार बार कैमरे की तरफ आतंकी उमर देख रहा है. 

आतंकी उमर की I-20 कार में बड़ा बैग पीछे रखा हुआ है. बदरपुर बॉर्डर टोल से I-20 कार से एंट्री करते हुए का CCTV सामने आया है. CCTV में एकदम साफ आतंकी उमर दिखाई दे रहा है. उमर ने मास्क लगाया है. कार के अंदर पीछे की तरफ बैग दिखाई दे रहा है. 10 नवंबर को सुबह 8 बजकर 2 मिनट CCTV वीडियो का है.