पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- दो देशों के बीच लड़ाई से अमेरिका करता कमाई

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- दो देशों के बीच लड़ाई से अमेरिका करता कमाई

नई दिल्ली : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक बयान ने दुनियाभर में चर्चा छेड़ दी है. इस बयान में उन्होंने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनियाभर के युद्धों में दोनों पक्षों की भूमिका निभाता है और लड़ाई कराकर अपने सैन्य औद्योगिक परिसर का लाभ बढ़ाता है.

ख्वाजा आसिफ के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अब तक लगभग 260 युद्ध लड़े हैं, जबकि चीन ने केवल तीन युद्ध लड़े हैं. 

आसिफ ने अपने बयान में यह भी कहा कि अमेरिका दो देशों के बीच मध्यस्थता का दावा तो करता है, लेकिन इसका असल उद्देश्य अपने सैन्य और आर्थिक हित साधना होता है. अमेरिका ने अफगानिस्तान, सीरिया और लीबिया जैसे देशों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, 

 

ये देश कभी बेहद खुशहाल और अमीर थे लेकिन अब इनकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, ख्वाजा ने बताया कि इन देशों की स्थिति ऐसी बना दी गई है कि अब ये बैंक करप्ट हो चुके हैं. इस बयान ने न केवल पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है, बल्कि इसकी वजह से कई अन्य देशों में भी नई बहस छिड़ गई है.