पाकिस्तानी जासूस 11 दिसंबर तक रिमांड पर, अब इंटेलीजेंस करेगी पूछताछ

पाकिस्तानी जासूस 11 दिसंबर तक रिमांड पर, अब इंटेलीजेंस करेगी पूछताछ

जयपुरः पाकिस्तानी जासूस 11 दिसंबर तक रिमांड पर भेजा गया है. इंटेलीजेंस ने जासूस प्रकाश को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने 11 दिसंबर तक रिमांड पर सौंपा है. कल इंटेलीजेंस ने श्रीगंगानगर से जासूस प्रकाश को गिरफ्तार किया था. अब इंटेलीजेंस जासूस से पूछताछ करेगी. 

        

पाक जासूस प्रकाश पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. पाक ISI एजेंट साधुवाली छावनी के पास से धरा गया है. पाकिस्तान को सैकड़ों की संख्या में फोटो, वीडियो, भेज चुका था. पाकिस्तान की तरफ से टास्क मिलने पर बार-बार श्रीगंगानगर आता था. ISI एजेंट प्रकाश सिंह के खाते में पाकिस्तान से लाखों रुपए आए है.