पालीः पाली के देसूरी दर्दनाक हादसा हो गया. जहां डेयरी पर करंट लगने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. भाई को करंट लगने पर बचाने के प्रयास में दूसरा भाई भी करंट की चपेट में आ गया.
सादड़ी थाना क्षेत्र के बाबू डेयरी पर मनीष व बाबू की करंट से मौत हुई. ऐसे में मामले की सूचना पर सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. और शव सादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.