पाली: देसूरी-चारभुजा नाल में बड़ा हादसा, सवारी टैक्सी व ट्रक की भिड़ंत में 10 से अधिक लोग घायल

पाली: देसूरी-चारभुजा नाल में बड़ा हादसा, सवारी टैक्सी व ट्रक की भिड़ंत में 10 से अधिक लोग घायल

पाली: पाली के देसूरी से खबर मिल रही है. देसूरी-चारभुजा नाल में बड़ा हादसा हुआ. सवारी टैक्सी और ट्रक की भिड़ंत में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. टैक्सी सवार सभी घायलों को देसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया.

सभी घायल देवगढ़ से केटरिंग का काम करने आबूरोड जा रहे थे. चारभुजा नाल में पंजाब मोड़ के पास हादसा हुआ. सूचना पर देसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. एक घायल की हालत गंभीर होने पर पाली रेफर किया.

पाली के देसूरी से खबर: 
-देसूरी-चारभुजा नाल में बड़ा हादसा
-सवारी टैक्सी व ट्रक की भिड़ंत में 10 से अधिक लोग घायल
-टैक्सी सवार सभी घायलों को लाया देसूरी उप जिला चिकित्सालय
-सभी घायल देवगढ़ से केटरिंग का काम करने जा रहे थे आबूरोड 
-चारभुजा नाल में पंजाब मोड़ के पास हुआ हादसा 
-सूचना पर देसूरी पुलिस पहुंची मौके पर
-एक घायल की हालत गंभीर होने पर पाली किया रेफर