बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां एक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. बोगियों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. मौके पर एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीम भी तैनात है.
जानकारी के मुताबिक हादसे के चलते पूरे रूट पर रेल परिचालन ठप हो गया है और कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रेलवे सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ट्रेन हादसे की जांच करेंगे.