मलावी: अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहा विमान लापता हो गया है. मलावी सरकार ने बताया कि विमान कल सुबह में रडार से गायब हो गया था. अब तक विमान से संपर्क करने का प्रयास सफल नहीं हो पाया है. इस विमान में 10 और लोग भी सवार थे.
जानकारों के अनुसार उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा मलावा डिफेंस फोर्स के विमान में सवार थे. विमान ने सोमवार सुबह मलावी की राजधानी लिलोग्वे से उड़ान भरी थी इसमें उपराष्ट्रपति चिलिमा समेत कुल 10 लोग सवार थे.
विमान को सोमवार सुबह मजुजु में लैंड करना था लेकिन उससे पहले ही विमान से संपर्क टूट गया. विमान से संपर्क नहीं होने के बाद राष्ट्रपति ने खोज एवं बचाव अभियान के आदेश दिए. मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने बहामास के लिए अपनी यात्रा भी रद्द कर दी है.
तो मलावी सरकार के सूत्रों ने संकेत दिया है कि मलावी के उप राष्ट्रपति डॉ. सौलोस चिलिमा को ले जा रहे लापता सैन्य विमान में किसी के जीवित मिलने की संभावना अब बहुत कम है. यह भी पुष्टि की गई है कि उप राष्ट्रपति की पत्नी मैरी उस विमान में नहीं थीं, जैसा कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बताया.
मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा विमान लापता
— First India News (@1stIndiaNews) June 11, 2024
कल सुबह रडार से गायब हुआ विमान, अब तक विमान से संपर्क करने का प्रयास नहीं हो पाया सफल, जानकारों के अनुसार मलावा...#Malawi #FirstIndiaNews pic.twitter.com/zvSjEGxiEx