नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. जहां उन्होंने 5400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया. अहमदाबाद में मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा किया.
मारुति की नई Maruti E Vitara को हरी झंडी दिखाई. अहमदाबाद में बनने वाली कार का 100 देशों में निर्यात होगा. उद्घाटन के बाद आज से ही प्रोडक्शन भी शुरू हुआ है.
यह कार इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की ये पहली कार है. तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है. अब 80 फीसदी से अधिक बैटरी निर्माण भारत में ही होगा.