नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर जाएंगे. मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे. पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बाढ़ प्रभावित किसानों से भी मोदी मिलेंगे. पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी बड़े राहत पैकेज का ऐलान कर सकते है.
पंजाब के गुरदासपुर में जमीनी हालातों का पीएम मोदी जायजा लेंगे. पंजाब में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई है. जबकि 1.75 लाख हैक्टेयर भूमि पर खड़ी फसलें बाढ़ से बर्बाद हुई है. सतलज,व्यास और रावी नदी में आए उफान के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.