दिल्ली में पोंगल महोत्सव, पीएम मोदी बोले- पोंगल सुखद अनुभूति की तरह, तमिल संस्कृति साझी विरासत

दिल्ली में पोंगल महोत्सव, पीएम मोदी बोले- पोंगल सुखद अनुभूति की तरह, तमिल संस्कृति साझी विरासत

नई दिल्लीः दिल्ली में पोंगल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी पोंगल समारोह में शामिल हुए. जहां एल.मुरुगन के साथ PM मोदी पोंगल मना रहे है. एल.मुरुगन के आवास पर PM मोदी पोंगल मना रहे है. 

मोदी ने कहा कि पोंगल सुखद अनुभूति की तरह है. तमिल संस्कृति साझी विरासत है. पोंगल मनाना सौभाग्य की बात है. केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है.