ग्रामीण रूटों पर ज्यादा देखने को मिला निजी बसों की हड़ताल का असर, जीप आदि ने वसूला यात्रियों से दोगुना किराया

ग्रामीण रूटों पर ज्यादा देखने को मिला निजी बसों की हड़ताल का असर, जीप आदि ने वसूला यात्रियों से दोगुना किराया

जयपुर : आज निजी बसों की हड़ताल का असर ग्रामीण रूटों पर ज्यादा देखने को मिला. शहरों में बसों का संचालन जारी रहा तो कुछ बंद रही. जयपुर से लोक परिवहन बसों का संचालन हुआ. 

वहीं दिल्ली रोड पर निजी बस स्टैंड पर भी कुछेक बसों का संचालन जारी रहा. जयपुर के आस-पास क्षेत्रों में बसों का संचालन नहीं होने से ऑटो, मैजिक,  जीप आदि ने यात्रियों से दोगुना किराया वसूला.  

हड़ताल का सांकेतिक समर्थन स्लीपर कोच बस ऑपरेटर्स ने किया, लेकिन बसों का संचालन जारी रखा. निजी बस ऑपरेटर्स के वि​भिन्न संगठनों की ओर से 28 जनवरी को परिवहन भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा.

आज निजी बसों की हड़ताल का असर ग्रामीण रूटों पर ज्यादा देखने को मिला
-शहरों में बसों का संचालन जारी रहा तो कुछ बंद रही
-जयपुर से लोक परिवहन बसों का संचालन हुआ 
-वहीं, दिल्ली रोड पर निजी बस स्टैंड पर भी कुछेक बसों का संचालन जारी रहा
-जयपुर के आस-पास क्षेत्रों में बसों का संचालन नहीं होने से ऑटो, मैजिक, 
-जीप आदि ने दोगुना किराया यात्रियों से वसूला
-हड़ताल का सांकेतिक समर्थन स्लीपर कोच बस ऑपरेटर्स ने किया, लेकिन बसों का संचालन जारी रखा
-निजी बस ऑपरेटर्स के वि​भिन्न संगठनों की ओर से 28 जनवरी को परिवहन भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा