मेघगर्जन, वज्रपात-ओला वृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का नजर आ रहा असर

जयपुर: राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवरों के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत मेघगर्जन, वज्रपात-ओला वृष्टि की संभावना जताई गई है. और हल्की से मध्यम वर्षा के साथ 30-50 किमी प्रतिघंटे रफ्तार से आंधी चलने की जताई संभावना है.

वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. अलवर, उत्तरी जयपुर, उदयपुर, राजसमंद, कोटा, झालावाड़, जैसलमेर जिलों में अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मेघगर्जन, तेज सतही हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. 

बता दें कि बीते दो तीन दिनों से मौसम के रंग बदले से नजर आ रहे है. गर्मी के तीखे तेवर के बीच आंधी तूफान और पारे में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले सप्ताह बाड़मेर और चूरू का तापमान अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वहां का तापमान अब 43 और 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. और अब अलर्ट जारी किया गया है.