जम्मू कश्मीर: नौगाम ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नौगाम पुलिस स्टेशन में दुर्भाग्यवश घटना हुई: गृह मंत्रालय ने कहा कि नौगाम पुलिस स्टेशन में दुर्भाग्यवश घटना हुई. फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक में धमाका हुआ.
बरामद विस्फोटक को खुले क्षेत्र में रखा गया था. गृह मंत्रालय ने कहा कि विस्फोटक के नमूनों को जांच के लिए भेजा जाना था. सैंपल की जांच के दौरान विस्फोटक में धमाका हुआ. नौगाम हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, 32 घायल हुए. 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी, 3 नागरिक घायल हुए.
गृह मंत्रालय ने कहा कि पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतों को नुकसान हुआ. सरकार दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ है. श्रीनगर के नौगाम में धमाके में घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. नौगाम धमाका साजिश नहीं, हादसा है. FSL टीम सैंपल लेकर जांच कर रही थी. सैंपलिंग की प्रक्रिया 2 दिन से चल रही थी.