नई दिल्ली: राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. ऑनलाइन गेमिंग बिल राज्यसभा में पास हुआ. भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में बिल पास हुआ.
राज्यसभा में आज विपक्ष का हंगामा जारी रहा. जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गेमिंग बिल पेश किया. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग बिल बेहद जरूरी है. सदन में विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है.
इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही जारी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में मौजूद रहे. आज भी लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा.
जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा में 12 विधेयक पारित किए गए. लोकसभा में 37 घंटे चर्चा होनी थी. 55 प्रश्नों के मौखिक उत्तर दे पाए. सदन में गरिमापूर्ण चर्चा होनी चाहिए.