RAC कांस्टेबल पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, वारदात के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

RAC कांस्टेबल पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, वारदात के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं में RAC कांस्टेबल पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया. कांस्टेबल पति ने घर पर धारदार हथियार से हमला किया. वारदात के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की. 

मृतक RAC कांस्टेबल निवासी इंडाली का राजकुमार कांटीवाल है. वहीं गंभीर घायल कविता एलडीसी बताई जा रही है. गंभीर घायल महिला को बीडीके अस्पताल से जयपुर रेफर किया. 

पति पत्नी दोनों किसान कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रहते थे. गृह-क्लेश के चलते वारदात बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है. 

झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर: 
-RAC कांस्टेबल पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला
-कांस्टेबल पति ने घर पर किया धारदार हथियार से हमला
-वारदात के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
-मृतक RAC कांस्टेबल निवासी इंडाली का राजकुमार कांटीवाल
-वहीं गंभीर घायल कविता बताई जा रही एलडीसी
-गंभीर घायल महिला को बीडीके अस्पताल से जयपुर किया रेफर
-पति पत्नी दोनों किसान कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रहते थे
-गृह-क्लेश के चलते बताई जा रही वारदात,कोतवाली पुलिस जांच में जुटी