जयपुरः विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. सदन में प्रश्न काल के दौरान जिला चूरू में यूरिया खाद की आपूर्ति का सवाल किया. विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि आपूर्ति और आवंटन को लेकर सरकार का जवाब गलत है इस पर मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अबकी बार जो बारिश आई हुई है.
उससे एरिया और बढ़ गया. ये बात सही है हम 2हजार मैट्रिक टन यूरिया ज्यादा दे रहे. DAP में जरूर कम दिया है उसका कारण इंटरनेशनल है. रूस और यूक्रेन युद्ध एक कारण है. चीन से हम नहीं मंगवा पाए. यूरिया भरपूर है. किसी प्रकार की कमी चूरू जिले में नहीं है. कालाबाजारी हो रही है तो हम कार्रवाई करेंगे. विजिलेंस की टीम हमने बना दी है.
विधायक पूसा राम गोदारा ने कहा कि मंत्री ने नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ी. मुझे लगता है कार्रवाई पर पर्दा डाल दिया है. दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हमने 117 औचक निरीक्षण किए. कांग्रेस राज में एक भी नहीं किया गया. FIR 64 दर्ज की है एक वर्ष में स्पेशल अभियान चलाकर 423 नमूने एकत्रित किए.
कांग्रेस राज में एक भी नहीं किए गए. क्वालिटी कंट्रोल को लेकर कार्रवाई की. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कितने लोग सलाखों के पीछे गए, एक भी नहीं गया. जवाब में डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दो बड़ी कंपनियों के गोदाम सील किए गए. इस वक्त राजस्थान के किसी जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है. सीएम खुद केंद्रीय मंत्रियों से इस बारे में मिले हैं. पहली प्राथमिकता gss और kvss है.