जयपुरः भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री और कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, प्रकोष्ठ प्रभारी की घोषणा की गई है. 7 प्रवक्ता, कार्यालय सचिव सोशल मीडिया प्रभारी, आईटी प्रभारी और मीडिया प्रभारी की भी घोषणा की गई है.
सुरेंद्रपाल सिंह टीटी नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, बिहारी लाल बिश्नोई, छगन माहूर, हकरू माईडा, ज्योति मिर्धा, अलका मुन्दड़ा और सरिता गेना उपाध्यक्ष बनी है.