अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर, किसानों को फसल नुकसान पर त्वरित सहायता के दिए निर्देश

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर, किसानों को फसल नुकसान पर त्वरित सहायता के दिए निर्देश

जयपुर : अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर है. किसानों को फसल नुकसान पर त्वरित सहायता के निर्देश दिए हैं. जयपुर जिले में 40% गिरदावरी का कार्य पूर्ण हुआ है.

शेष 60 प्रतिशत गिरदावरी पूर्ण करने के लिए राजस्व मंडल को पत्र लिखा है. लोकेशन डिसेबल कर ऑफलाइन गिरदावरी की मांग की है. अतिवृष्टि और जलभराव के कारण लोकेशन से गिरदावरी करना संभव नहीं है.

जिले की 8 तहसीलों के 540 गांवों की लोकेशन डिसेबल करने के संबंध में पत्र लिखा है. जिले के फागी, मोजमाबाद, चाकसू, माधोराजपुरा, दूदू, फुलेरा सांभरलेक, आंधी और कोटखावदा तहसील क्षेत्रों में सर्वाधिक अतिवृष्टि हुई है.