राजस्थान में सर्दी तेज... माउंट आबू में 0 डिग्री पहुंचा पारा, हिल स्टेशन में जमने लगीं ओस की बूंदें

राजस्थान में सर्दी तेज... माउंट आबू में 0 डिग्री पहुंचा पारा, हिल स्टेशन में जमने लगीं ओस की बूंदें

जयपुरः राजस्थान में सर्दी तेज हो गई है. माउंट आबू में 0 डिग्री पारा पहुंच गया है. हिल स्टेशन के कुछ हिस्सों में ओस की बूंदें जमने लगीं है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह ठंड का यही दौर जारी रहेगा. कोल्ड वेव का असर थोड़ा कम होने से सुबह-शाम मामूली राहत मिलेगी. पिछले 24 घंटे में माउंट आबू 0 डिग्री तापमान के साथ सबसे ज्यादा ठंडा रहा. 

नागौर और फतेहपुर में 5.5 और 5.3 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. सीकर, कोटा, जोधपुर में रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे रहा. सिरोही में दिन सबसे ठंडा अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज हुआ. करौली, सीकर, कोटा, अलवर, उदयपुर में दिन का तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहा. बाड़मेर 32.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा.