Constable Exam 2025: कांस्टेबल परीक्षा अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा, रोडवेज प्रबंधन ने जारी किए आदेश

Constable Exam 2025: कांस्टेबल परीक्षा अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा, रोडवेज प्रबंधन ने जारी किए आदेश

जयपुर: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा की गई है. अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.  इस संबंध में रोडवेज प्रबंधन ने आदेश जारी किए हैं. 

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 13 और 14 सितंबर को प्रदेशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. दोनों ही दिन दो शिफ्टों में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होगी.

पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. भर्ती के तहत कुल 10 हजार पदों पर नियुक्तियां की जानी है. परीक्षा के लिए 11 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. NWR ने भी परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें संचालित की हैं.