जयपुर : इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलों में अब हिंदी मीडियम में भी पढ़ाई होगी. शिक्षा विभाग ने राजस्थान में स्टूडेंट्स की डिमांड के बाद बड़ा फैसला किया है. 27 जिलों के 98 स्कूलों में इसी सत्र से हिंदी मीडियम की पढ़ाई शुरू होगी.
पहले चरण में प्रदेश के 98 स्कूलों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. इनमें जयपुर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सीकर, सलूंबर, राजसमंद, पाली, नागौर, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, करौली, जोधपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, श्रीगंगानगर, धौलपुर, डीग, चूरू, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर, अजमेर जिले के सरकारी स्कूल शामिल हैं.
फिलहाल हिंदी मीडियम के टीचर ही कई जगह इंग्लिश मीडियम में पढ़ा रहे हैं. ऐसे में अब वही टीचर हिंदी मीडियम पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे.