जयपुर : राजस्थान के कार्मिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने दीपावली के अवसर पर राजकीय कार्मिकों को बोनस की घोषणा की है. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने लिखा कि दीपावली के अवसर पर राजकीय कार्मिकों के लिए विशेष सौगात! सुशासन को समर्पित हमारी सरकार ने दीपावली के पावन अवसर पर लगभग 6 लाख कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने की घोषणा की है. यह बोनस राज्य सरकार के उन कर्मचारियों को मिलेगा जो पे लेवल L-12 या ग्रेड पे ₹4800 एवं उससे कम वेतनमान में कार्यरत हैं.
प्रत्येक पात्र कर्मचारी को अधिकतम ₹6774 का तदर्थ बोनस दिया जाएगा. इस निर्णय का लाभ पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा. शुभ दीपावली!