जयपुर : राजस्थान में लंग्स कैंसर तेजी से पैर पसार रहा है. रीजनल कैंसर रजिस्ट्री सेंटर के आंकड़ों से जुड़ी खबर है. 2015 में लंग्स कैंसर के देश में कुल 63 हजार 708 मामले सामने आए हैं.
जबकि 2025 तक इसके 81 हजार 219 तक पहुंचने का अनुमान है. प्रदेश में 2016 से 2020 के बीच 4672 मरीजों में लंग्स कैंसर की पुष्टि हुई है. इनमें पुरुषों की संख्या 4082 और महिलाएं सिर्फ 590 रही. यानी हर 7 मरीजों में लगभग 6 पुरुष और 1 महिला लंग्स कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं.