जयपुर : सर्दी की दस्तक से घर-घर बीमारी बढ़ गई है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में बीमारियों की भरमार हो गई है. सरकारी हो या निजी अस्पताल, अचानक सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज बढ़े है.
अकेले एसएमएस के ओपीडी में 20 फीसदी के आसपास बढ़ोतरी हुई है. दूसरे अस्पतालों में भी कमोबेश कुछ ऐसी ही तस्वीरें हैं, ओपीडी में मरीज बढ़े हैं. मौसमी बीमारियों की चपेट में सर्वाधिक मासूम, बुजुर्गों पर असर हुआ है. ऐसे हालात में चिकित्सक बेमौसम बरसात से बचने की सलाह दे रहे हैं.