VIDEO: राजस्थान मैथिल परिषद ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का किया अभिनंदन, बिहार चुनाव में एनडीए को जिताने की अपील की, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान मैथिल परिषद जयपुर की ओर से आज केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन कार्यक्रम में मैथिल समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

प्रताप नगर सेक्टर 11 स्थित सामुदायिक केन्द्र में राजस्थान मैथिल परिषद की ओर से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. पिछले 23 वर्षों से मैथिल समाज की मांग थी कि जयपुर से दरभंगा तक ट्रेन चलाई. इस मांग को पूरा कर दिया गया है. बरसों पुरानी मांग पूरी होने के मौके पर मैथिल समाज की ओर से केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत किया गया. इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा भी मौजूद थीं. केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही जोश से लबरेज मैथिल समाज के लोगों ने खड़े होकर जमकर जयकारे क नारे लगाए. परिषद के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने स्वागत उदबोधन दिया. अजमेर स्थित मदार से बिहार के दरभंगा तक अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन चलाने का सारा श्रेय यहां की सांसद मंजू शर्मा को जाता है. उन्होंने यह ट्रेन चलाने के लिए बहुत प्रयास किया. उन्होंने वहा मौजूद लोगों से इस ट्रेन के सफर के अनुभव के बारे में भी पूछा.

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार से जो पहले रेल मंत्री थे,उन्होंने यह ट्रेन नहीं चलाई. बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपको इस ट्रेन की सौगात दी है.

इस दौरान राजस्थान मैथिल परिषद की ओर से इस ट्रेन को हफ्ते में दो बार चलाने,इसी ट्रेन को उदयपुर से चलाने और बिहार स्थित सहरसा तक एक और ट्रेन चलाने की मांग की गई. इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अभी बिहार विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते. लेकिन चुनाव बाद इन मांगों पर कार्यवाही की जाएगी. इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से बिहार चुनाव में एनडीए को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा यहां रहने वाले जिन लोगों का वहां वोट है वे भी वोट दें और अन्य लोगों से भी वोट दिलवाएं.