राजस्थान में जाता मानसून बरसा रहा मेहर, धौलपुर और जयपुर जिले में रहा बारिश का जोर

राजस्थान में जाता मानसून बरसा रहा मेहर, धौलपुर और जयपुर जिले में रहा बारिश का जोर

जयपुरः राजस्थान में जाता मानसून मेहर बरसा रहा है. इसी बीच जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. एक स्थान पर अति भारी और 14 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. 

कोटपूतली-बहरोड़ के विराटनगर में 117 एमएम बारिश दर्ज, धौलपुर के सैंपऊ में 112 और सरमथुरा में 106 एमएम बारिश, जयपुर जिले के शाहपुरा में 103 और सांगानेर में 102 एमएम बारिश, जयपुर जिले के चौमूं में 96 और जोबनेर में 78 एमएम बारिश हुई. धौलपुर और जयपुर जिले में बारिश का जोर रहा. प्रदेश में 69 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई.