राजस्थान में फिर से बढ़ने लगी पावर डिमांड, बरसात के बंद होते ही दिखने लगा असर

राजस्थान में फिर से बढ़ने लगी पावर डिमांड, बरसात के बंद होते ही दिखने लगा असर

जयपुरः राजस्थान में फिर से पावर डिमांड बढ़ने लगी है. रबी के सीजन के बीच शुरू हुई बरसात के बंद होते ही असर दिखने लगा है. गत एक सप्ताह की बात की जाए तो मांग में 300 लाख यूनिट की बढ़ोतरी हुई. 

एक जनवरी को जहां राजस्थान डिस्कॉम ने 3050 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की. सप्लाई का वो आंकड़ा 7 जनवरी तक आते-आते 3349 लाख यूनिट पहुंच गया. इस दौरान 18000 मेगावाट से अधिक का लोड फील्ड में मैनेज किया जा रहा है. हालांकि, अच्छी बात ये कि अभी किसी भी जगह पर कटौती की जैसी स्थिति नहीं है.